हरिद्वार में लूट के इरादे से आए बदमाशों ने पुलिस की घेराबंदी तोडने के लिए करी फायरिंग लेकिन हरिद्वार पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार, तलाश जारी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार पुलिस से हुई बदमाशों की मुठभेड की शुरुआत कुछ इस प्रकार से है कि कल दिनांक 11/07/2021 को रेलवे रोड पर अभिलाषा हॉस्पिटल के सामने पूर्वा वाली गली गणेशपुर में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक महिला से तमंचा दिखाकर मारपीट करते हुए सोने की चेन, कंगन लूटकर ले जाने की घटना पर कोतवाली गंगनहर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया तथा उसी दिन (कल ही) अभियुक्तों द्वारा देहरादून में भी चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया।
तभी से उक्त अभियुक्तगणों की सरगर्मी से तलाश CCTV फुटेज व अन्य माध्यमों के आधार पर की जा रही थी। जिनका पुनः हरिद्वार की तरफ आना ज्ञात होने पर अभियुक्तगणों की तलाश जारी रखते हुए कोतवाली मंगलौर के नारसन बॉर्डर पर सघन चैकिंग के दौरान अभियुक्तगणों की पहचान होने पर पुलिस को देखकर उक्त अभियुक्तगण खेड़ा जट्ट की तरफ भागे,पीछा करने पर खेड़ा जट से नारसन कला खुर्द होते हुए महमदपुर नहर पटरी की तरफ गए तथा नहर पटरी से वापस मंगलौर की ओर आए और ग्राम तासीपुर की तरफ भागे। तब तक सूचना होने पर हरिद्वार पुलिस की घेराबंदी से ताशीपुर से पाडली की तरफ भागे तथा पाडली की ओर से गंगनहर पुलिस भी आ गई दोनों तरफ से पुलिस से घिरा देख अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी गई जिसपर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक घायल हो गया तथा दूसरा मोटरसाइकिल से फरार हो गया अभियुक्त से लूट का सारा माल बरामद हुआ तथा तमंचा मय जिंदा कारतूसों के बरामद हुआ। कोतवाली मंगलौर में नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
