रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी। केंद्रीय मंत्री मंडल विस्तार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री बनाये गए जॉन बारला  के कार्यभार करने पर उनके कार्यालय में आज ऑल इंडिया सवधर्म त्यौहार कमेटी के उत्तराखंड के अध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलोरी ने मुलाकात कर बधाई दी ।मंगलोरी ने जॉन बारला को उत्तराखंड आने का निमंत्रण भी दिया जिस पर उन्होंने ने शीघ्र हरिद्वार व पीरान कलियर पधारने की इच्छा व्यक्त की।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्री बारला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  ने उनको मंत्री बना कर साबित किया है कि उनकी सरकार अल्पसंख्यको की समस्याओं के लिए गम्भीर है।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुस्लिम, सिख,ईसाई,जैन व बौद्ध सभी के लिए आर्थिक, शैक्षिक तथा व्यवसायिक योजनाओं को अमली जामा पहनाया जाएगा।
इस अवसर पर सवधर्म त्यौहार कमेटी दिल्ली के संयोजक धीरज कुमार, अजमेर दरगाह के पूर्व सदस्य इल्यास कादरी,ने भी केंद्रीय राज्यमंत्री श्री बारला का स्वागत किया।पश्चिम बंगाल के अलीपुर द्वार से लोकसभा सांसद जॉन बारला ईसाई समुदाय से संबंधित हैं और साहित्यिक रुचि भी रखते है।
                                                     
                    
                
                
	                          