भगवानपुर/मनव्वर क़ुरैशी।आज आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आज़ाद रावण के निर्देशन एवं भीम आर्मी भारत मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड जाती तोड़ो समाज जोड़ो साइकिल यात्रा के माध्यम से जाती धर्म की राजनीति से उठकर समाज को जोड़ने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर पिरान कलियर विधनसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद तालिब भारी संख्या में साइकिल यात्रा में साथियों सहित पहुंचकर यात्रा में भाग लिया।इस अवसर पर मोहम्मद तालिब ने कहा है कि आज साइकिल यात्रा का मुख्य उधेश्य है समाज को जागरूक करना एवं भाई एडवोकेट चन्द्रशेखर आज़ाद एवं माननीय काशीराम जी के बताए मार्ग दर्शक पर चलकर बहुजनो को जागरूक कर एक मजबूत समाज बनाकर अपने हको के प्रति जागरूक कर लोगो को आगामी चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्यासियो को जीताकर अपनी सरकार बनाना है।तभी जाकर हम लोग इन आरएसएस व भाजपा के पाखंडियो को उखाड़ फेंकेगे।
इस मौके पर आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह,भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष मुन्नी लाल शिंदे,आज़ाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं खानपुर प्रत्यासी हाजी शमीम साबरी,आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट अहतशाम,वसीम गौर,मिनहाज गौर,साहुल खान एवं पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने साइकिल यात्रा में भाग लिया।