रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।चन्द्रशेखर आज़ाद बिर्गेड ने कहा है कि अगर 15 अगस्त तक प्रसाशन और नगर निगम ने चंद्रशेखर चौक स्थित नवनिर्मित पार्क में चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति स्थापित नही की गयी तो आजाद यूथ ब्रिगेड स्वयं मूर्ति की स्थापना करेगी। उक्क्त एलान ब्रिगेड के सदस्यों ने सिविल लाइंस में छबील वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। वहीं संगठन द्वारा मेयर से भेंट की तो उन्होंने इस मामले में सकारात्मक आश्वासन दिया।
रुड़की के सिविल लाइंस स्थित चंद्रशेखर आजाद चौक यूथ आजाद बिग्रेड की ओर से इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए छबील वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही पार्क का निर्माण करने वाले ठेकेदार सुरेश को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्रिगेड के संयोजक शक्ति सिंह राणा ने कहा कि ब्रिगेड के संघर्ष के बाद पुराने मूर्ति स्थल पर भव्य पार्क का निर्माण तो हो गया है लेकिन उसके बावजूद भी अब मूर्ति स्थापित नही की गई।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक प्रसाशन और निगम मूर्ति को पुराने स्थान पर ही स्थापित करवाएं। ज्योतिषाचार्य पण्डित रजनीश शास्त्री ने कहा कि शहीद को उनका सही सम्मान दिलवाने के लिए ब्रिगेड हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार है अगर 15 अगस्त तक मूर्ति स्थापित नही हुई तो ब्रिगेड स्वयं मूर्ति स्थापित करेगा। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनील साहनी ने कहा कि मूर्ति का स्थान बदला जाना शहीद का अपमान है कहा कि एक जनप्रतिनिधि द्वारा स्वयं के स्वार्थ के लिए मूर्ति का स्थान बदल दिया। अब शहीद को सही सम्मान के लिए मूर्ति को पुराने स्थान पर लगाना आवश्यक है। तनुज राठी ने कहा कि 15 अगस्त को ब्रिगेड द्वारा भव्य कार्यक्रम नवनिर्मित पार्क में किया जाएगा।
वहीं इस सम्बंध में संगठन द्वारा मेयर से भेंट की गई मेयर गौरव गोयल ने आश्वासन दिया कि 15 अगस्त से पहले पार्क में मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी। इस अवसर पर संजीव ग्रोवर, बिट्टू शर्मा, तनुज राठी,लोकेश शास्त्री, पंकज गोयल, शोभित गौतम,अजीत मधुकर जाटव, विनीत कुमार, टोनी गंगा भक्त, रविंद्र राणा,अमन सैनी आदि उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!