बहादराबाद के विकासखंड ग्राम आनेकी में कुपोषण मुक्त हरिद्वार पायलट परियोजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान और जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे।  जहां उन्होंने सामुदायिक स्तर पर कुपोषण प्रबंधन पर आयोजित कार्यक्रम मैं कुपोषण मुक्त हरिद्वार पायलट परियोजना का शुभारंभ किया।  साथ ही बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के लिए सभी को शपथ दिलाई गई।

 कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों को कुपोषण दूर करने के लिए पौष्टिक खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया। विधायक रानीपुर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चिह्नित अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य सुधार हेतु एक पायलट परियोजना का आज शुभारम्भ किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत विकास खण्ड बहादराबाद के 11 गांवों के चिह्नित अतिकुपोषित एवं कुपोषित बच्चों को पोषण परामर्श, चिकित्सीय जांच, आहार चार्ट, पीने के साफ पानी का इस्तेमाल, घरेलू साफ-सफाई, वजन व ऊंचाई की जांच, बच्चों में बीमारी के लक्षण की पहचान आदि कुपोषण प्रबन्धन की सेवायें इन गांवों के घर-घर जाकर दी जायेंगी।

जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने इस अवसर पर बताया कि कुपोषण प्रबन्धन के इस प्रयास में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पहली बार होम्योपैथिक विभाग की सेवायें भी ली रही हैं। उन्होंने कहा कि प्लान इण्डिया संस्था इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इसका समय-समय पर आकलन किया जायेगा तत्पश्चात बहुत जल्द ही इस पायलट प्रोजेक्ट को जनपद हरिद्वार के बाकी विकासखण्डों में लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में जिला प्रशासन को कई स्वयंसेवी संस्थाओं का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों में कुपोषण को दूर करने का यह प्रयास कुपोषण मुक्त हरिद्वार बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला व बच्चे के स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसके लिये उन्हें चल रही योजनाओं की भी जानकारी होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसी योजना बनाने जा रहे हैं, जिसमें महिलायें व बच्चे मध्याह्न भोजन एक साथ कर सकें, जिसमें सभी प्रकार के पोषण से युक्त भोजन दिया जायेगा, जिसकी शुरूआत हो सकता है आनेकी गांव से ही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों में आप सभी की सहभागिता बहुत जरूरी है, तभी इसका लाभ आप सभी को मिल सकेगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुचे रानीपुर विधायक ने कहा कि कुपोषण एक अभिशाप है, और हमें कुपोषण को दूर करना है। इसीलिए आज सरकार के द्वारा कुपोषण मुक्त हरिद्वार पायलट योजना को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा की इस योजना के चलते जनपद हरिद्वार को कुपोषण मुक्त बनाने में काफी मदद मिलेगी। इस अवसर पर योजना से जुड़े संबंधित अधिकारियों के साथ ग्राम प्रधान सहित अनेक ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!