रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने नशे  कारोबारियो के खिलाफ चलाये जा चैकिंग अभियान के तहत एक आरोपी को 1500 नशे के इंजेक्शन सहित गिरफ्तार कर उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।कोतवाली गंगनहर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया की कोतवाली क्षत्र में नशे का कारोबार करने वालों की धरपकड़ करने की तलाश मे पुलिस जुटी हुई है।इसी कड़ी में गंगनहर पुलिस व सीआईयू रुडकी टीम के साथ मिलकर संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान नशीले इंजेक्शन का कारोबार कर रहे
अभियुक्त आदित्य त्यागी निवासी जड़ौदा पांडा जनपद मुजफ्फरनगर यूपी को मोटरसाइकिल सहित 1500 नशीले इंजेक्शन रेक्सोजेसिक व ‘ब्यूप्रेनोफिन इंजेक्शन की इंजेक्शन की खेप रुड़की शहर में बेचने के लिए ले जायी जा रही थी।मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।साथ ही कहा है कि नशे के विरुद्ध चैकिंग अभियान जारी रहेगा।
पुलिस टीम में गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह एसएसआई देवराज शर्मा,उपनिरीक्षक अमरीश सिंह कांस्टेबल विनोद सिंह ,सीआईयू टीम रुड़की प्रभारी जहांगीर अली,एचसीपी एहसान अली,कांस्टेबल सुरेश रमोला, नितिन आदि सामील रहे।
error: Content is protected !!