पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।कलियर पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध युवक को पकड़कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया है।पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया।
कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया मुखबिर के द्वारा सूचना मिली एक युवक कबाड़ी की दुकान के आगे रुड़की रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक घूम रहा है।सूचना पर मोके पर पहुँचकर एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से तलाशी लेने पर एक चाकू बरामद हुआ है।पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ ने अपना नाम आबाद पुत्र शराफत निवासी सुजड़ू मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया है।आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।टीम में शामिल थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी, कॉन्स्टेबल तेजपाल सिंह मोहम्मद हनीफ,संजय पाल शामिल रहें।