रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।मेयर गौरव गोयल ने मोहल्ला सोत के पार्षद  संजीव राय उर्फ टोनी की मांग पर मोहल्ला सोत्त स्थित गफूरिया मस्जिद के पास बनने वाले सीसी मार्ग तथा नाली निर्माण कार्यों का फीता काट कार्य शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि वार्डों में विकास के कार्य जारी रहेंगे।सीसी रोड तथा पक्की नालियों का निर्माण कार्य बेहतर और पारदर्शिता के साथ पूरा कराया जायेगा।कार्यों में गुणवत्ता के आधार पर कोई समझौता नहीं होगा।पार्षद संजीव राय उर्फ टोनी ने कहा कि वह अपने वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर हैं।वार्ड में जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण तथा पक्की सड़कें बनवाने के लिए वह प्रयासरत है।भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा ने कहा कि केवल भाजपा ही विकास करा देना सक्षम है,जो सबको साथ लेकर चलती है।इस अवसर पर मोहम्मद असलम,हाजी महबूब,मोहम्मद जहांगीर, इंतजार अली,मुंतजीर अहमद, डॉक्टर आजाद,करण कुमार, परवेज आलम आदि लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!