बहादराबाद नेशनल हाइवे पर देर रात हुई ट्रक और बाइक के हादसे में बाइक सवार की मेके पर मौत ट्रक चालक फरार
हरिद्वार ,देर रात बहादराबाद नेशनल हाइवे पर देर रात एक ट्रक और बाइक के हादसे में बाइक सवार की मेके पर मौत हो गई । ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार बताया जा रहा हें । प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी कंट्रोल पुलिस द्वारा चौकी शंतारशाह थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार क्षेत्र में हुई नेशनल हाइवे पर दुर्घटना की सूचना आरटी सेट पर दी गई जिसके चलते मौके पर एसआई संदीप चौहान मय चेतक पहुंचे जहा पल्सर बाइक संख्या यूके 17 जी 72 95 चालक की एक ट्रक संख्या DN 09 V 9730 से टकराने से हुई दुर्घटना में मौके पर ही मृत्यु हो गई मौके पर ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया निकला । मौके पर 108 की मदद से मृतक के शव को मोर्चरी हरिद्वार में दाखिल किया गया । दुर्घटनाग्रस्त वाहन ट्रक व मोटरसाइकिल को चौकि शंतारशाह लाकर दाखिल किया गया । मृतक की मोटरसाइकिल की जानकारी से मृतक का नाम पता राहुल पुत्र देशराज सैनी निवासी इमली खेड़ा थाना कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई । मृतक के परिजनों को संपर्क कर घटना की जानकारी पुलिस द्वारा दी गई हें । उक्त संबंध में अग्रिम व आवश्यक कार्येवाही को अमल में लाय जा रहा हें ।