शिवालिक नगर पर्वतीय सांस्कृतिक समिति द्वारा उत्तराखंड भू कानून के समर्थन में शिवालिक नगर चौक पर एकत्रित होकर कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए मानव श्रृंखला बना कर उत्तराखंड सरकार से प्राथमिकता के साथ शीघ्रातिशीघ्र वर्तमान भू कानून की धाराओं में परिवर्तन कर, हिमाचलप्रदेश, जम्मू कश्मीर और सिक्किम मॉडल की तरह सख्त भू-कानून लागू करने की अपील की ।संस्था की अध्यक्ष सुमन पंत व सचिव कैलाश भंडारी ने कहा कि देवभूमि की संस्कृति, जमीन ,जल, जंगल को सुरक्षित रखने हेतु शीघ्र भू कानून लागू किये जाने की आवश्यकता है। कैलाश भंडारी ने कहा कि कोविड गाइडलाइंस के चलते कार्यक्रम को सीमित रखा गया हैं। लेकिन भविष्य में सब सामान्य होने पर समिति इस मुहिम को बड़ा रूप देगी। मानव श्रृंखला में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए नियमानुसार कार्येकर्ता सम्मिलित हुए।