रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी। चोरी के संदिग्ध आरोपी ने पुलिस के डर से गंगनहर में छलांग लगा दी। अब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को गंगनहर से बाहर निकाला। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहीं आरोपी के परिजनों की माने तो पुलिस उसे किसी मामले में पूछताछ के लिए थाने में लेकर आई थी।
घटना शाम करीब 4 बजे गणेशपुर पुल की है जब एक युवक अचानक से गंगनहर में कूद गया और पुलिस के सिपाही उसके पीछे दौड़ पड़े। यह देखते हुए पब्लिक भी मौके पर जमा हो गयी अफवाह फैली कि युवक एक लाख रुपए का थैला छीनकर भागा है। आरोपी युवक नहर में बहता हुआ रेलवे लाईन पुल पर पहुंचा तो उसने वहां लटक रही रस्सी को पकड़ लिया। करीब 15 मिनट तक वहां लटके युवक को पहले पुलिस कर्मियों ने बाहर निकलने को कहा लेकिन पुलिस के डर से वह बाहर आने को तैयार नही हुआ तो गंगनहर कोतवाली के जांबाज सिपाही हसन जैदी व हरि सिंह ने गंगनहर में छलांग लगाकरआरोपी को पकड़ लिया। बामुश्किल पुलिस कर्मियों ने उसे ई रिक्शा में बिठाया और गंगनहर कोतवाली ले आये।
वहीं कोतवाली के बाहर मौजूद आरोपी के परिजनों की माने तो आरोपी का नाम शाहरुख है जो कि टोडा कल्याणपुर का रहने वाला है पुलिस ने किसी मामले में उसे पूछताछ के लिए बुलाया था जो कि पुलिस से डरकर उनसे छूटकर भाग गया। वहीं कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि पुलिस को आरोपी पर शक हुआ था कि वह चोरी का आरोपी है जैसे ही पुलिस कर्मी गणेशपुर पुल के समीप उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो वह नहर में कूद गया जिसे बाहर निकाल लिया गया है।
                                                     
                    
                
                
	                          