हरिद्वार ,भाजपा मण्डल महामंत्री: भारतीय जनता पार्टी शिवालिक नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धेय डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्म जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने कहा कि डॉ० मुखर्जी जी के रूप में देश को एक ऐसा दूरदर्शी नेता मिला, जिसने भारत की समस्याओं के मूल कारणों व स्थाई समाधानों पर जोर दिया और उनके लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष किया । सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केंद्रित जनसंघ और आज की भाजपा डॉ० मुखर्जी की ही दूरदर्शिता का परिणाम है। डॉक्टर मुखर्जी ने भारत की एकता एवं अखंडता के लिए आजीवन काम किया उनके विचार भारत की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे। आज के इस अवसर पर हम सब कार्यकर्ता डॉ मुखर्जी के व्यक्तित्व और कार्यों से प्रेरणा लेकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। भंडारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता देश की आजादी एकता और अखंडता के लिए शहीद हुए महापुरुषों को सदैव नमन करता रहेगा।युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला ने कहा कि मुखर्जी जी एक कुशल राजनीतिक व शिक्षाविद के रूप में विख्यात थे। वह एक प्रखर वक्ता एवं देशभक्त रहे। वीर सावरकर के राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर हिंदू महासभा में शामिल हुए, धर्म के आधार पर देश के विभाजन के वे प्रबल विरोधी रहे।इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, युवा मोर्चा महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, मंडल मंत्री पुरुषोत्तम भारती, बूथ अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी, सतेन्द्र पंवार, एस पी बोटीयाल, एस के शर्मा, सूरज डोभाल आदि उपस्थित रहे।