हरिद्वार /रावली महदूद से है जहां आज दिनांक 3 जुलाई दिन शनिवार को रावली मेहदूद में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे 500 लोगो को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था उसी वेक्सिनेशन केम्प में जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई। आपको बता दें कि रावली महदूद के प्राथमिक विद्यालय पाठशाला नंबर 2 में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया हैं। वैक्सीनेशन के कैंप में वैक्सीनेशन लगवाने के लिए स्थानीय लोगों का भारी जमावड़ा इकट्ठा हो गया हैं। जिसके चलते सभी नियमों को ताक पर रखकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी गई।
रावली महदूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद पाल के द्वारा बताया गया कि यहां पहले भी कैंप लगे हैं, लेकिन उन केम्प में इतने लोग नहीं आ पाए थे। जिसके चलते घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया। आज वैक्सीन के प्रति जागरूकता आने पर ज्यादा संख्या में लोग वैक्सीन सेंटर पर पहुंचे हैं ।उन्होंने बताया कि रावली महदूद में भारी संख्या में ऐसे लोग मौजूद हैं जो सिडकुल स्थित कंपनियों में कार्य करते हैं ,और रावली महदूद में किराए पर निवास कर रहे। आज वह लोग भी वैक्सीन लगवाने के लिए यहां पहुंचे हैं उन्होंने बताया कि भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस को अवगत करा दिया गया है। जो वैक्सीनेशन कैंप में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था को बनाने में सहयोग करेंगे।
वही वैक्सीन लगवाने के लिए आये स्थानीय नागरिक संतोष कुमार का कहना है कि सुबह 8:00 बजे से हम लाइन में खड़े हैं। यहां किसी भी तरह की कोई व्यवस्था सही से नहीं की गई है। अधिकारी अपने हिसाब से काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि सुबह 8:00 बजे से लाइन में लगने के बाद 3 घंटे बीत चुके हैं ।अभी तक हमारा नंबर नहीं आया है। क्योंकि लाइन में भी कई तरह की खामियां है। न तो यहाँ शोशल डिस्टेंसिह का पालन कराया जा रहा हैं। और न ही किसी व्यवस्थित तरीके से कार्ये किया जा रहा हैं।
