धनौरी/मनव्वर क़ुरैशी।धनौरी चौकी क्षेत्र में सोमवार शाम को सड़क किनारे एक अज्ञात शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान अभी तक नही हो पाई।कुछ लोग कलियर का भिखारी बता रहे हैं। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार शाम को सड़क चलते लोगों ने धनौरी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश सड़क किनारे पड़ी देखी। घटना के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया।लेकिन अभी तक भी मृतक की शिनाख्त नही हो पाई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे कुछ लोगो का कहना हैं कि मृतक भीख मांग कर अपना गुजारा करता था। तकरीबन रोज वह कलियर से धनौरी में भीख मांगने आता था।पुलिस के मुताबिक अभी अधेड़ भिखारी की मौत के कारण का पता नही चला हैं।धनौरी चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण ने बताया कि मृतक की लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया है।
error: Content is protected !!