मंगलौर/मनव्वर क़ुरैशी।हाइवे पर दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस व परिवहन विभाग तथा एनएचआई के अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाओं क्षेत्रों का जायजा लिया और जल्द ही इन स्थानों पर हो रही दुर्घटनाओं को कम करने पर विचार विमर्श कर समाधान निकालने का दावा किया है।
एसएसपी सेथियल अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि एनएचएआई, परिवहन विभाग व पुलिस के साथ मिलकर नारसन बॉर्डर से हरिद्वार तक आबादी क्षेत्रों में दुर्घटना संभावित क्षेत्र को ब्लैक स्पॉट घोषित किया है, जिन क्षेत्रों में दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है वाहा पर दुर्घटनाओं पर रोक लग सके इस के लिए कदम उठाए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का तीनों विभाग ने चिन्हितकरण कर लिया है। एसएसपी ने को निर्देश दिए कि मंगलोर बस स्टैंड व देवबंद तिराहे तथा झबरेड़ा तिराहे पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय पुलिस को भी कार्य करना होगा। साथ ही पुलिस विभाग व परिवहन तथा एनएचएआई द्वारा मिलकर इस संबंध में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण परमिंदर सिंह डोबाल, एसपी ट्रैफिक पीके राय, क्षेत्राधिकारी रुड़की बीएस चौहान, क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला, मंगलौर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा, यातायात के निरीक्षक अकरम अली, के साथ ही परिवहन व एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे।