हरिद्वार 28 जून ,मेला प्रशासन में तैनात वरिष्ठ लेखाकार संजय शर्मा की ब्लूटूथ हेड डिवाइस फटने से 27 जून की देर रात उनकी घर पर ही मृत्यु हो गई है। उद्यान विभाग हरिद्वार के कर्मचारी संजय शर्मा कुम्भ मेला में प्रतिनियुक्ति पर थे, सिडकुल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सिडकुल थाना एसओ लखपत बुटोला ने बताया कि देर रात उनकी घर पर ही मौत हो गई थी। उनके परिजनों ने बताया कि ब्लूटूथ हेड डिवाइस फटने की वजह से उनकी मौत हुई है, हालांकि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

डिवाइस फटने के मामले में एडीएम अंशुल सिंह ने बताया कि जिस कर्मचारी की मौत हुई है वह हमारे विभाग में अकाउंट का काम देखते थे। और अच्छे कर्मचारियों में से एक थे। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि डिवाइस फटने के कारण मौत हुई है या अन्य किसी कारण से। यह पोस्टमार्टम के बाद ही रिपोर्ट आने पर क्लियर हो पाएगा की मौत किन कारणों से हुई है। जहां तक मृतक के परिजनों का सवाल है उन्हें विभाग की ओर से जो भी संभव मदद हो सकेगी उनकी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट को लेकर भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता की यह हादसा पायरेटिड या नॉन पायरेटेड के कारण यह हादसा हुआ यह जांच का विषय है। इस विषय में भी जान की जा रही है।

error: Content is protected !!