हरिद्वार ,आज दिनांक 28जून दिन सोमवार को जन सहयोग से प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र जोशी के नेतृव में रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद जनपद हरिद्वार में हरेला पर्व के दृष्टिगत वृक्षारोपण किया गया जिसमें 50 पौधे (फलदार एवं छायादार ) के लगाए गए। विगत दिनों में भी जन सहयोग से वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु थाना झबरेड़ा, थाना भगवानपुर, कोतवाली मंगलौर ,रुड़की ,गंग नहर एवं अन्य थाना क्षेत्रों में भी फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए हैं तथा यह प्रयास जनपद पुलिस का निरंतर चल रहा हैं। उसी क्रम में आज रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर फलदार व छायादार वृक्षों का पौधा रोपण किया। हरेला पर्व के दृष्टिगत किए जा रहे इस अभियान में क्षेत्र को हरा-भरा करने के लिए स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है ।साथ ही जो लोग अपने घरों के आंगन में वृक्षारोपण करना चाहते हैं उन्हें वृक्षारोपण के लिए पौधे भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
