चार माह से बून्द बून्द पानी को तरस रहे कलियर वासी 2022 में विधायक से मांगेंगे जवाब
पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।कलियर वासी चार माह से खराब पड़ा जल संस्थान का बोरिंग बून्द बून्द पानी को तरस रहे है और विधायक को इनकी समस्याओ से कोई लेना देना नही है।जबकि जल संस्थान ने दूसरी जगह बोरिंग के लिए नगर पंचायत से भूमि उपलब्ध कराने की मांग की थी जो नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों ने समय पर भूमि जल संस्थान को उपलब्ध करा दी है।लेकिन  विधायक ने एक लेटर लिखकर उसका फोटो खिंवाकर शोसल मीडिया पर झूठी वाह वाही लूटने तक ही सीमित है इसी कारण जल संस्थान ने भी नए बोरिंग कराने वाली फ़ाइल ठंडे बस्ते में दाल दी है।क्योंकि जल संस्थान को मालूम है कि इनका विधायक ही कार्य कराने के लायक नही है तो इनकी आवाज कौन उठाएगा और कौन इनकी समस्या का समाधान कराएंगा।क्योंकि बिल जल संस्थान ले रहा है और पानी एक आद घण्टे के लिए दरगाह के ट्यूबवैल से दे रहे है और बिजली का बिल भी दरगाह ही दे रही है।लेकिन स्थानीय विधायक भी कलियर वासियो की समस्या को दरकिनार कर अपनी मस्ती में मस्त नजर आ रहे है जिसका खमियाजा महोदय को आगामी 2022 के चुनाव मिलने जा रहा है।जनता जनार्दन।
error: Content is protected !!