*सिविल अस्पताल में सीएमएस कक्ष के बाहर धरने पर बैठे भाजपा पार्षद-सेंटर बन्द किये जाने का विरोध*
रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।रामनगर में बिना किसी पूर्व सूचना के वैक्सीनेशन केंद्र बन्द किये जाने से गुस्साएं पार्षद ने सीएमएस कार्यालय के बाहर धरना दिया।
रामनगर क्षेत्र से रुड़की नगर निगम के पार्षद पंकज सतीजा आज दोपहर सिविल अस्पताल जाकर सीएमएस कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए।पार्षद का आरोप था कि रामनगर समेत शहर के कई वैक्सीनेशन सेंटर बन्द कर दिए गए हैं इसके कारण लोग लगातार वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग चक्कर काटकर परेशान हो चुके हैं उन्होंने कहा कि एक ओर कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है वहीं वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की हीलाहवाली लोगों की जान पर भारी पड़ सकती हैं। पार्षद के धरने पर बैठकर कड़ी नाराजगी जताई। मौके पर पहुंचे कार्यकारी सीएमएस एके मिश्रा ने पार्षद को शांत करवाया और तब सीएमओ से फोन पर वार्ता करने के बाद पार्षद धरने से उठे।