थाना बहादराबाद पुलिस ने अवैध शराब सहित पकड़ा शराब तस्कर
हरिद्वार 27 जून/थाना बहादराबाद पुलिस के द्वारा अवैध नशे पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत अवैध शराब सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बोग्ला बाईपास रोड बहादराबाद से रोहित पुत्र रामबाबू निवासी बहादराबाद को अवैध देसी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 40 अवैध देसी शराब पव्वे बरामद हुए पकड़ी गए शराब माफिया पर थाना बहादराबाद मैं आबकारी अधिनियम की प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।