रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।गंगनहर कोतवाली रुड़की क्षेत्रान्तर्गत पब्जी खेलने को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार को इब्राहिमपुर स्थित झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले शबूर और नूरजुल के बीच उंस समय झगड़ा हो गया था जब वह एक दुकान पर बैठकर पब्जी खेल रहे थे उस समय आस पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कर दिया।
लेकिन कुछ देर बाद शबूर और उसका पिता जमशेर गाली गलौज करते हुए नूरजुल हक के घर की ओर दौड़े तभी इनका बीच बचाव करने के लिए एक युवक असातुल और व लालसन आगे आये। लेकिन तभी जमशेर ने कूड़ा बीनने वाली सींक से नूरजुल पर वार किया जो कि बीच में आये लालसन को लग गया। घायल लालसन को परिजन अस्पताल की ओर लेकर दौड़े लेकिन रास्ते मे उसने दमतोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी जमशेर और उसके पुत्र शबूर मूल निवासी तलेरिया कलगाबिया बरबेटा असम को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
                                                     
                    
                
                
	                          