ज्वाईंट मजिस्ट्रेट ने कलियर पहुंच कर लिया दरगाह की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।नवनियुक्त ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रूड़की अपूर्वा पांडे ने पिरान कलियर पहुंच कर दरगाह कार्यालय की व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान ज्वाईंट मजिस्ट्रेट दरगाह हजरत मखदूम अलाऊद्दीन अलीअहमद साबीर- ए- पाक पर जियारत करना चाहती थी।लेकिन दरगाह बंद होने के कारण वह जियारत नही कर पाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनियुक्त ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रूड़की अपूर्वा पांडे ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पिरान कलियर पहुंची और सबसे पहले दरगाह कार्यालय की व्यवस्थाओ का जायजा लिया।और दरगाह कार्यालय का लेखा-जोखा चैक किया।और दरगाह कर्मचारियों से वार्ता की।इसके बाद ज्वाईंट मजिस्ट्रेट साबरी लंगर खाने पहुंची और खानें की गुणवत्ताओ के बारें मे लंगर ईचार्ज से जानकारी की।उन्होने लंगर खानें मे सफाई व्यवस्था पर जोर दिया।और खाना बाटते समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के निर्देश लंगर ईचार्ज को दियें।ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने जर्जर हालत मे पडे़ साबरी गेस्टहाउस का भी जायजा लिया।और जल्द ही साबरी गेस्टहाउस की मरम्मत कराने का आशवासन दिया।इस दौरान दरगाह बंद होने के कारण ज्वाईंट मजिस्ट्रेट को जियारत से महरूम रहने पडा।उन्होंने दरगाह खुलने के बाद जियारत करने के लिए कहां है।इस अवसर पर अकाउंट मोहम्मद शफीक,सुपरवाइजर राव सिंकदर,सुपरवाइजर अफजाल अहमद,आदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!