रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी/नगर निगम रुड़की के इमली रोड माहीग्रान में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर जोरो पर है कि छोटे बच्चों का अकेले गुजरना मुश्किल हो गया है ये आवारा कुत्ते इतने आतंकी हो रहे है कि तुरन्त हमलाकर बच्चों को घायल कर देते है।और तो और बड़ो के पीछे भी या वाहन के पीछे भी हमले करने से पोछे नही हटते अभी कुछ दिनों के अंतराल में सलीम मलिक पुत्र बाबू की बच्ची को दो बार आतंकी कुत्तो द्वारा काटा गया है। लेकिन न जाने क्या कारण है नगर निगम को आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए दिशा निर्देश भी दिए हुए है लेकिन फिर भी नगर निगम की लापरवाही के चलते उक्त मामले पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।इन आवारा कुत्तों से परेशान क्षेत्रवासियो में नगर निगम के प्रति रोष देखने को मिल रहा है।