पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी। कलियर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत नशा तस्करी करने वालो पर लगाम कसते हुए एक आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
कलियर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम को चेकिंग करते समय  एक संदिग्ध व्यक्ति वाहन से आते दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह मौके से भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 3.15 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी का नाम नफीस पुत्र हनीफ निवासी चौकीदार कस्बा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार बताया गया है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी,उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजल्बाण, कांस्टेबल सुबोध, तेजपाल शामिल है।
error: Content is protected !!