कांग्रेस पंजाब महिला सेल ने पिरान कलियर में चलाया लंगर,मास्क, सेनिटाइजर व फल भी किये वितरित
पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी। दरगाह साबिर पाक की चौखट पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा दिलों की धड़कन राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस पंजाब महिला सेल की वाइस प्रेसीडेंट प्रीत सिंधू फिजा साबरी द्वारा गरीब लोगों को लंगर बांटा गया। साथ ही उन्होंने जरुरतमंदों को मास्क, सेनिटाइजर व फल भी वितरित किये।
कलियर स्थित मुस्तकीम बाबा की खानकाह पर कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर अमृतसर पंजाब से आई कांग्रेस पंजाब महिला सेल की वाइस प्रेसीडेंट प्रीत सिंधू फिजा साबरी ने शनिवार की दोपहर को कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए गरीब लोगों को फल वितरण करने के साथ लंगर बांटा।
इस अवसर पर मुस्तकीम बाबा द्वारा फिजा साबरी को शॉल भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रीत सिंधू ने कहा कि देश में आने वाला समय कांग्रेस का है। केंद्र में बैठी झूठों की सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है, अब जनता भाजपा की कथनी और करनी में अंतर समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के आने वाले प्रधानमंत्री हैं। जिस तरह से जुमलेबाजों द्वारा जनता को गुमराह कर नोटबंदी की गई, लॉकडाउन के नाम पर जनता को बर्बादी की ओर धकेला गया। इन सब से जनता ने सबक लिया है। प्रीत सिंधू से सभी से अपील की है कि समय के साथ हम सभी को बदलना चाहिये।
देश की उन्नति व प्रगति के लिए सोनिया गांधी व राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना है। प्रीत सिंधू ने सभी संगत के साथ बुलंद दरवाजे पहुंचकर राहुल गांधी की लम्बी उम्र व तरक्की की दुआएं मांगी। इस अवसर पर पंजाब से आए बंटी मेहरा, संता बाबा, नवी, जज सिंह, हर्ष मेहरा, कपिल मेहरा, समद साबरी, फिरोज साबरी, आरिफ साबरी, हमजा साबरी आदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!