फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार ने मनाया अंतराष्ट्रीय योगा दिवस
हरिद्वार ,फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार ने अंतराष्ट्रीय योगा दिवस 2021 को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश “स्वास्थ्य के लिए योग” आधार पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशानुसार फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार मैं समस्त कर्मचारियों को एकत्रित कर मनाया गया, अंतराष्ट्रीय योगा दिवस 2021 के कार्येक्रम के आयोजन में फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार के सभी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया गया। आज के इस योगा दिवस के अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने सभी को यह संदेश दिया हैं कि इस कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी को शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलना बहुत जरुरी हैं और इसे हम योग के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं हमे मजबूत बनना होगा तभी हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण से बच सकते हैं ।