चिड़ियापुर बॉर्डर पर नियम विरुद्ध आ रहे वालों को लोटाया बैरंग।
हरिद्वार , 20 जून दिन रविवार को थाना श्यामपुर के क्षेत्र चिड़ियापुर बॉर्डर पर नियम विरुद्ध आ रहे वाहनों को बॉर्डर से वापस भेजे जाने की प्रक्रिया प्रशासन की ओर से की जा रही है ।आपको बताते चलें कि आज गंगा दशहरे का स्नान होने के कारण हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ आती दिख रही है। जिसके चलते बॉर्डर पर सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाकर जो वाहन नियमों के विरुद्ध आ रहे हैं उन्हें बॉर्डर से वापस भेजा जा रहा है। लगातार हो रही बारिश के बीच थाना श्यामपुर पुलिस के द्वारा चिड़ियापुर बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। आलाधिकारियों के दिशा निर्देश मिलने के बाद चिड़ियापुर बॉर्डर पर आने वाले श्रद्धालुओं की कोविड RTPCR रिपोर्ट के साथ वाहनों के वेध डॉक्यूमेंट भी चेक किए जा रहे हैं।