रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी। रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया लेकिन वापस जाते समय दोनों पक्ष एक बार फिर से कोतवाली के गेट पर ही झगड़ पड़े। जब जब समझाने पर भी एक पक्ष नहीं माना तो पुलिस ने उनके खिलाफ शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के पीर बाबा कॉलोनी में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया। पुलिस कर्मी दोनों पक्षों को कोतवाली लेकर आए और उन्हें समझा कर वापस भेज दिया। लेकिन वापस लौटते समय दोनों पक्ष कोतवाली गेट पर ही झगड़ने लगे। पुलिस ने फिर से दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन एक पक्ष के लोग नहीं माने इस पर पुलिस ने लोकेश सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी पीर बाबा को कॉलोनी के खिलाफ शांति भंग की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की।
error: Content is protected !!