रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने जॉइंट मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर उन्हें व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया और जल्द बाजार खोले जाने की मांग शासन तक पहुंचाने की अपील की। इस दौरान मंडल पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जेएम का बुके देकर स्वागत किया।
रुड़की तहसील स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय के कार्यालय में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान मण्डल पदाधिकारियों ने बाजार खोलने को लेकर सारी समस्याओं से अवगत कराया व्यापारियों का वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर हो इस पर चर्चा की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने व्यापारियों की सारी समस्याओं को हल करने का उच्चअधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता, प्रदेश महासचिव नवीन गुलाटी,आकाश गोयल,रतन अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष धीर सिंह, रामगोपाल कंसल उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!