थाना श्यामपुर क्षेत्र बाहरपीली के ग्रामवासी अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण फसे टापू पर, रेस्कू कर बचाई जान
खबर थाना श्यामपुर क्षेत्र से हें जहा कल दिनांक 18.06.21 को देर रात सूचना मिली की बाहरपीली गांव थाना श्यामपुर क्षेत्र के ग्रामवासी सुबह अपने गाय भैंस को चराने के लिए नदी पार कर टापू पर गए थे लेकिन अचानक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण कुछ लोग तो वापस आ गए परंतु दो व्यक्ति हारून पुत्र रईस 22 वर्ष , प्रवीण पुत्र जगमोहन 27 वर्ष निवासी बाहरपीली गांव थाना श्यामपुर वहीं फंसे रह गए हें जिनको तैरना भी नहीं आता इस सूचना पर तुरंत क्षेत्राधिकारी श्यामपुर , तहसीलदार हरिद्वार एवम थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान , चौकी इंचार्ज चंडीघाट गजेंद्र रावत मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा एसडीआरएफ एवं कंट्रोल रूम को भी स्थिति से अवगत कराया गया जिस पर एसडीआरएफ ऋषिकेश की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राफ्ट द्वारा रेस्कू कर नदी पार से टापू पर फसे दोनों लोगों को सकुशल वापस लाया गया जिसके चलते ग्राम वासियों द्वारा पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया
आपको बतादे की पहाड़ी क्षेत्रो में हो रही बरसात के कारन गंगा में जल स्तर बढ़ गया हें जिसके लिए प्रशासन द्वारा नदी किनारे बसे सभी गांव में एलौन्स्मेंट भी कराया गया है कि नदी पार कोई न जाये तथा नदी के पास जिनके घर एवं झुग्गी झोपड़ी है वह भी नदी से दूर रहे और सतर्क रहें।