थाना बहादराबाद क्षेत्र की गंग नहर में डूबे युवक जेल पुलिस ने चलाया सर्चिंग अभियान
थाना बहादराबाद क्षेत्र की गंग नहर में नहाते वक्त एक 18 वर्षीय युवक के डूब जाने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई ।जिसके चलते जल पुलिस की टीम ने बहादराबाद गंग नहर में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया प्राप्त जानकारी के अनुसार अलादीन पुत्र रफी निवासी गंगोह सहारनपुर बहादराबाद स्थित गंग नहर में नहाते वक्त गहरे पानी में चला गया। जिससे देखते ही देखते वह डूबने लगा जिसे राहगीरों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। युवक के डूबने की सूचना राहगीरों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई ।जिसके चलते स्थानीय पुलिस के द्वारा जल पुलिस की मदद से गंग नहर में युवक की तलाश की गई लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। सर्चिंग ऑपरेशन अभी जारी है। युवक के परिजन भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए।