खानपुर/मनव्वर क़ुरैशी।आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर उत्तराखंड के आजाद समाज पार्टी प्रदेश प्रभारी एम एल तोमर व आजाद समान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मयंक सिंह ने आज विधानसभा खानपुर में आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी हाजी शमीम साबरी को साथ लेकर जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं की जिसमें सबसे पहले ग्राम नगला इमरती में अंबेडकर पार्क पहुंचकर सर्वप्रथम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया तथा अपने अपने सभी ने विचार रखे।

इसके बाद ग्राम खटका वे ढंडेरा अकोड़ा कला रायसी में सभाए की जिसमें दलित व मुस्लिम और ओबीसी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें नगला इमरती में दीपक कुमार ग्राम अध्यक्ष व संतोष कुमार बूथ अध्यक्ष नियुक्त किए गए ग्राम खटका में अनुज कुमार ग्राम अध्यक्ष व अश्वनी बूथ अध्यक्ष एवं अविनाश उपाध्यक्ष बनाए गए।इसी प्रकार अकोड़ा कला में मिन्दर कुमार ग्राम अध्यक्ष नितिन कुमार बूथ अध्यक्ष रितिक मुंगेरिया को बनाया गया। ग्राम रायसी में लाखन सिंह ग्राम अध्यक्ष व आकाश विधानसभा सचिव एवं साहेब बूथ अध्यक्ष बनाए गए। जिसमें प्रदेश प्रभारी एमएल तोमर ने बाबा साहब के बनाए हुए संविधान पर प्रकाश डाला तथा संविधान के बारे में विस्तार से बताया तथा प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने लोगों से वादा किया कि अगर आप लोग आजाद समाज पार्टी को मजबूत करते हैं तो किसी के ऊपर वह जुल्म ज्यादती नहीं होने दी जाएगी। हाजी शमीम अहमद साबरी ने लोगों से वादा किया है कि अगर लोगों ने भाई एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद रावण पर भरोसा किया तो वह दिन दूर नहीं जब आप लोगों की सरकार बनेगी मैं आपकी सेवा में हर समय खड़ा रहूंगा और मौजूद रहूंगा इस मौके पर मौजूद रहे प्रदेश उपाध्यक्ष अहतशाम, जिला अध्यक्ष अमरीश कपिल,सचिव साहुल खान, मांगेराम,परवीन नौटियाल,सुनील मोगा,सन्तोष कुमार,अनुज कुमार,सलीम अहमद,सिवा, देवराज आदि मौजूद रहे।