शिवालिकनगर नगर पालिका क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम को किया कीटनाशक दवाओ का छिड़काव, डेंगू के प्रति किया जागरूक

शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के दिशा निर्देश पर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में सभासद रीना तोमर के नेतृत्व में डेंगू की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाई का छिड़काव व डेंगू के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सभासद रीना तोमर ने बताया कि क्षेत्र में जहां पर भी खाली प्लॉटों में बारिश के कारण पानी जमा हो गया था जिससे बीमारी फैलने का डर बना हुआ था आज वहां पर ब्लीचिंग पाउडर व चूने का छिड़काव किया गया। साथ ही लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया गया हें ,डेंगू की रोकथाम के उपाय लोगों को बताए गए हें । उन्होंने कहा कि इस अभियान को लगातार नगर पालिका क्षेत्र में चलाया जाएगा। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य भी चल रहा है रामधाम मुख्य नाले की सफाई का कार्य भी पिछले दिनों से लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि अपने क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ रखा जाए। भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने कहा कि क्षेत्रवासियों को डेंगू से बचाव के लिए अपने आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा हें । और लोगों से आग्रह किया जा रहा हें  कि कूलर में पानी को साप्ताहिक रूप से बदलें, टायर व बिल्डिंग की छतों में पानी एकत्र न होने दें, गमलों का पानी लगातार बदलते रहें और डेंगू के प्रति सचेत रहें।

error: Content is protected !!