थाना बहादराबाद के क्षेत्र अलीपुर इब्राहिमपुर में  महिला शिकायत करता रीना देवी पत्नी विजय आनंद के द्वारा थाना बहादराबाद में दिनाँक 13 जून दिन रविवार को लिखित शिकायत देकर सूचना दी गई कि शिकायतकर्ता के खेत खाता संख्या 123 खसरा नंबर 324/2 व335/2 जो कि अलीपुर इब्राहिमपुर में स्थित है जिसमें शिकायतकर्ता के द्वारा अपने खेत की भूमि 8 बीघे मैं फरवरी 2015 में पॉपुलर के पेड़ लगाए गए थे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब शिकायतकर्ता अपने पेड़ों को कटवाने के लिए गई तो उषा देवी पत्नी मदनलाल पेड़ों को काटने में आपत्ति कर रहे हैं व पेड़ो को जबरन काट रहे हैं उक्त संबंध में थाना बहादराबाद पुलिस के द्वारा आज मौके पर भेजकर मामले का जायजा लेते हुए  साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही करते हुए जबरन काटे जा रहे पेड़ों के कटान को रुकवाया गया और दोनों पक्षो को साक्षी के साथ थाने बुलवाया गया

error: Content is protected !!