पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।आज पिरान कलियर मैं आंतरिक इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद जी ने कहा की विकास कराना उनकी प्राथमिकता रही है और उसी प्राथमिकता के आधार पर सभी धर्म समाज को आपसी भाईचारे के साथ मिलाकर विकास कार्य करा रहे हैं और जनता के प्यार और आशीर्वाद से यह कार्य करा पा रहे हैं आने वाले चुनाव में मुझे उम्मीद है कि जनता विकास कार्यों को देखते हुए फिर से अपना आशीर्वाद और प्यार मुझे देंगी मैं भी सभी धर्म जाति समाज के लोगों को साथ लेकर विकास कार्य करने को प्रयास करता रहूंगा इस अवसर पर हाजी गुलशेर कल्लू त्यागी इंतिजार राणा इसरार शरीफ सभासद नाजिम त्यागी सभासद पति इस्तखार  इमरान आदि लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!