भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व एवं शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा  के निर्देश पर सेवा ही संगठन के अंतर्गत भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम राम मंदिर टिहरी विस्थापित कॉलोनी में वृक्षारोपण कर, जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन, मास्क, सैनिटाइजर व कोरोना किट वितरित किए। इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने कहा कि कोरोना कर्फ़्यू के दौरान लगातार शिवालिकनगर नगर पालिका क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जा रही है मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण गरीब जनता को किया जाता रहा साथ ही भारत स्वच्छ अभियान के तहत नालियों व नालों की सफाई मुहल्लों में घर घर जाकर सफाई की व्यवस्था की जाती रही है , नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी के नेतृत्व में टीम द्वारा गली गली सैनेटाइज भी किया गया है ताकि कोरोना बीमारी से निपटा जा सके । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा ही संगठन अभियान के तहत आज जन्मदिवस को मनाया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर सभी को सेवा करके मनाना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से कोरोना महामारी के प्रति सावधानी बरतने की अपील की। सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए। यह सुरक्षा कवच का काम करती है। जन्म दिवस पर श्री भंडारी ने कहा कि प्रकृति से जन्म लेने वाले प्रत्येक मानव का फर्ज बनता है कि वह प्रकृति के साथ अपने उत्तदायित्वों को भली भांति निर्वाहन करते हुए वृक्ष लगाए तभी हम सभी प्रकृति के कर्ज को उतार सकते हैं !

error: Content is protected !!