कोतवाली रानीपुर पुलिस चंद घंटो के अंदर मोबाईल लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार
खबर कोतवाली रानीपुर से हैं जहा आज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं पुलिस की सूझबूझ से मोबाईल लूट के आरोपियों को चंद घंटो के अंदर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकिता शाह पत्नी सचिन शाह निवासी शिवालिक नगर द्वारा कोतवाली रानीपुर में अपने साथ हुई मोबाईल लूट की सुचना दी की BHEL Sector 4 Chowk के पास मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों ने रास्ता रोककर उनका ओप्पो मोबाइल लूट लिया कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक विक्रम धामी, उप निरीक्षक कुंवार राम आर्य, कांस्टेबल सोहन राणा ,कांस्टेबल प्रमोद गोस्वामी को सम्मिलित किया गया टीम द्वारा जाँच के दौरान मुखबिर की सुचना पर moter cycle uk 08 av 2591 पर सवार 3 अभियुक्तो में से दो अभियुक्तो को बीएचएल स्टेडियम के पीछे वाली रोड सेआशुतोष पुत्र तोफा राम निवासी जगजीतपुर हरिद्वार , जय शर्मा सन ऑफ रमाशंकर शर्मा द्वारिका विहार फुटबॉल ग्राउंड के पास थाना कनखल गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अभियुक्त रवि खत्री भागने में सफल हुआ पूछताछ करने पकड़े गए अभियुक्तो द्वारा Sector 4 से आज महिला का मोबाइल लूटने की बात स्वीकार की गई गिरफ्तार किये अभियुक्तगणों से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई दोनों अभियुक्त गणों को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा अन्य मुकदमों के संबंध में अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है.