उतरकाशी यूके विवेक सिंह सजवाण
कोरोना महामारी के चलते आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तर खण्ड के द्वारा आयुर्वेदिक आयुष रक्षा किट जोकि रोग-प्रतिरोधक औषधि है वह जनसामान्य व कोविड वारियर्स के लिए पूरे उत्तर खण्ड में निशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत आयुष विभाग उत्तरकाशी के द्वारा प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र डुन्डा में आयुष विभाग उत्तरकाशी के द्वारा वितरित की जा रही है। नोडल अधिकारी डां बसंती नेगी (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भटवाड़ी धनारी) के द्वारा बताया गया कि आयुष किट हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है जिसका हमे १५ दिनों तक सेवन करना। इस किट में कूका इम्यूनिटी काथ चूर्ण ३०० ग्राम, अश्वगंधा वट्टी 30,संशमनी वटी ३० वटी है। उन्होंने कहा कि यह किट पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को दि जायेगी फिर होम आइसोलेशन,में रह रहे लोगों दि जायेगी साथ इसका वितरण जनसामान्य को भी किया जायेगा।इस टीम में सोनम सिंह आयुष विंग डुन्डा, महेंद्र सिंह पंचकर्म सहायक उत्तरकाशी, उम्मेद सिंह बिष्ट सहायक, विपिन संनतरी फार्मेसिस्ट आयुष विंग डुन्डा, रामकुमार चमोली आदि है।