झबरेड़ा अपने आवास पर थानाध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार को 50 फेस शिल्ड भेंट करते हुए समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता
झबरेड़ा/मनव्वर क़ुरैशी।आज समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता व उनकी टीम ने  झबरेड़ा अपने आवास पर थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविंद्र कुमार को 50 फेस शिल्ड भेंट की, इस अवसर पर थानाध्यक्ष  रविंद्र कुमार ने समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता व उनकी टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा की करोना काल में हर नागरिक की हर संभव मदद की जा रही है,प्रत्येक पुलिसकर्मी पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी और जन सेवा में लगे हैं। समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने कहा की  हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स पुलिस विभाग के छोटे कर्मचारी,  व बड़े अधिकारी हो,उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा जो इस करोना काल में की है वह सराहनीय है मैं हृदय से उनका आभार व्यक्त करता हूं इस अवसर पर अखिलेश वर्मा, शुभम सिंघल निशांत शर्मा, मोहित खेतवाल मौजूद रहे।
error: Content is protected !!