रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।आज को यूथ फ़र्ज़ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ग्राम सलेमपुर राजपूतान रूड़की, में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’, के उपलक्ष्य में पौधारोपण व लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर यूथ वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर प्रदीप कुमार कर्णवाल ने बताया की आज की भागदौड़ की जिंदगी में धरती पर हर दिन प्रदूषण वह ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है
इस खूबसूरत ग्रह पर ऑक्सीजन के लिए आज हमें दर-दर भटकना पड़ रहा है यदि हम कसम खा ले की अपने जन्मदिन और अपनी शादी की सालगिरह पर एक वृक्ष लगाएंगे तो इतने पौधे हो जाएंगे कि ऑक्सीजन कि कोई कमी नहीं रहेगी । आज विकास व तकनीकी प्रगति की अंधी दौड़ में हमने प्रकृति के घटकों को नुकसान पहुंचाया है आज कई तरह के असामान्य और अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं, वनों की अनियंत्रित कटाई ,जनसंख्या वृद्धि, ग्लोबल वार्मिंग ,चक्रवात, बाढ़ ,तूफान, प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन देखने को मिल रहा है। यह परिवर्तन जल, जंगल, जमीन व समस्त वायुमंडल को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं आइए हम सब मिलकर प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लें और सौर ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। इस दौरान शीतल कुमार प्रांजल ,शुभम, महावीरी नौटियाल, मोनिका आदि उपस्थित रहे।