पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।कोरोना महामारी में एक ओर जहां कोविड से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन व मच्छर की रोकथाम के फोजिंग मशीनों द्वारा नगर क्षेत्र में अभियान चलाया गया है। ये कार्य पूरे नगर क्षेत्र में किया जा रहा है,वहीं डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए भी नगर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान के माध्यम से डेंगू की बीमारी से बचाव के लिए कीटनाशक दवाई का छिड़काव लगातार किया जा रहा है।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए नगर वासियों को जागरूक किया जा रहा है। एवं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव व सैनिटाइजेशन एवं फोजिंग का कार्य भी पूरी प्रमुखता से किया जा रहा है।नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार श्रे ने बताया कि कोरोना के संकट में नगर की ओर से लगातार दवाइयों का छिड़काव,सैनिटाइजर कराने का कार्य एवं स्वच्छता का कार्य बेहतर तरीके से किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए लोगों द्वारा इस महामारी से बचाव के लिए जो सहयोग मिल रहा है वह सराहनीय हैःडेंगू से बचाव के लिए सभासद भी अपने-अपने वार्डों में वार्डवासियों को जागरूक कर रहे हैं तथा डोर टू डोर जाकर लोगों को इसके प्रति सावधानियां बरतने की अपील भी कर रहे हैं।इस अवसर पर सभासदगण दानिश सिद्दीकी,गुलशाद सिद्दीकी,नाज़िम त्यागी,गुलफाम साबरी, अकरम साबरी, परवेज मलिक,इस्तखार अली,अहसान अली,दिलशाद अली द्वारा जागरूकता अभियान में भाग लिया गया।
error: Content is protected !!