पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।कलियर नगर पंचायत क्षेत्र के  मुक़र्बपुर की शेखों वाली बस्ती में रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब घर के मालिक बाहर आंगन में रात्रि के समय सो रहे थे। सुबह होने पर मकान मालिकों ने घर के दरवाजे व उसमें रखी अलमारी को खुला देखा तो होश फाख्ता हो गये।सुबह के समय गुलसन्नवर पुत्र अबलु की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया।सन्नवर पुत्र अबलु ने पुलिस को तहरीर में बताया कि घर के अंदर अलमारी में कुछ ज्वेलरी रखी हुई थी ओर सात हजार रुपये भी अज्ञात चोरों ने चुरा लिये है।थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर मिली है।तहरीर के आधार पर पुलिस टीम लगाकर अज्ञात चोरों की तलाश में लगी है।
error: Content is protected !!