रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने  अंतरराज्य वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से  पुलिस को चोरी की 8 बाइक बरामद हुई है यह गिरोह देहरादून, नजीबाबाद हरिद्वार और  रुड़की में बाइक  चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस को इनके पास से चोरी के पांच मोबाइल भी बरामद हुए हैं। सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे ज़िले के  एसएसपी  सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने  बताया कि बीती 5 मई की रात को रूडकी के पठानपुरा से चोरी की गई एक स्प्लेंडर बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था
जिन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पिछले लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते चले आ रहे हैं पकड़ा गया आरोपी नौशाद नजीबाबाद पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर  भी है जिसके विरुद्ध उत्तर प्रदेशऔर  उत्तराखंड में चोरी और  गैंगस्टर जैसे 40 केस दर्ज है आरोपियों  से पकड़े गए चोरी के वाहनों में एक रुड़की तीन थाना श्यामपुर एक देहरादून तथा एक नजीबाबाद थाने से संबंधित है अन्य तीन वाहनों के बारे में भी पुलिस बजानकारी जुटा रही है।
एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी एसएसपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी देहरादून हरिद्वार और तथा बिजनौर जिले में आबादी वाले कस्बों में घूम घूम कर पहले रैकी  करते थे उसके बाद होटल में किराए के कमरे में रहते थे दिन में स्थानों को चिन्हित करने के बाद आसानी से बाइक चोरी कर फरार हो जाते  थे आमतौर पर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी करना दोनों के लिए बेहद  आसानकाम था।
पुलिस के मुताबिक नौशाद थाना नगीना बिजनौर में भी  वांछित  चल रहा है जिसकी कुर्की की भी कार्रवाई पर चले नौशाद अपने घर के ठिकाने बदल बदल कर अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों के पास से चोरी के चार मोबाइल भी बरामद हुए हैं जिनके मालिकों की पुलिस तलाश में जुटी है इस दौरान एसपी देहात परमिंदर  सिंह डोबाल, सीओ बहादुर सिंह चौहान, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह,  गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल,मुख्य उपनिरिक्षक दीप कुमार,आदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!