हरिद्वार / कोतवाली नगर हरिद्वार में पोक्सो अधिनियम अपराध संख्या 537/21 धारा 354 क आईपीसी 9/10पोक्सो अधिनियम में मुकदमा पंजीक्रत हुआ जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक संदीपा भण्डारी को सुपुर्द की गई, महिला संबंधित अपराध होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे ,जिसके चलते अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।और
दिनांक 27 मई 2021 को पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त गौरी उर्फ गौरव रतूड़ी पुत्र दिनेश रतूड़ी निवासी रामगढ़ खड़खड़ी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार को खड़खड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
