हरिद्वार के थाना बहदराबाद क्षेत्र ग्राम दौलतपुर में दिनाँक 18 जून 2021 को हुई डकैती का आज थाना बहदराबाद में एसएसपी सेन्थिल अबुदई कृष्णराज एसके के द्वारा खुलासा किया गया।


उक्त डकैती की घटना में जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक नगर , पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा उक्त मामले को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व जिसमे अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया । गठित टीमो द्वारा अपराधियो के बारे मे जानकारी एकत्रित कर सर्विलांस, मैन्युअल पुलिसिंग व मुखबिर तंत्र की सूचनाओं के आधार पर आज दिनांक 25.जून2021 को थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के साथ पुलिस बल एवं सीआईयू हरिद्वार टीम के द्वारा की गई जांच के दौरान मुखबिरों से सूचना मिली कि जिन बदमाशो ने ग्राम दौलतपुर मे डकैती डाली है वह बदमाश बुग्गावाला से पथरी पुल नहर पटरी की तरफ अपनी मोटर साइकिलो मे आ रहे है जिस सूचना पर थानाध्यक्ष बहादराबाद द्वारा थानाध्यक्ष बग्गावाला को सूचना दी गई जिसपर नहर पटरी पर चैकिंग के दौरान अभियुक्तों को पकड़ लिया गया जिनसे पूछताछ में उन्होनो अपने नाम 1. लुकमान 2. सहवान 3. दानिश 4 इमरान बताया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार व मो0सा0 तथा लूटे गये जेवरात व नगदी बरामद हुई जिस पर पूछताछ करने पर उनके द्वारा ग्राम दौलतपुर में हुई डकैती का सामान बताया एवं बताया कि आजकल लाकडाउन के कारण हमारा काम धंधा छूट गया है और हम पर कर्जा हो गया है जिस कारण हमने कुछ दिन पहले दौलतपुर में कबाड़ी के गोदाम के पास यह मकान देखा था क्योकिं यह मकान एकान्त में था इसलिये हमने इसे लूटने की योजना बनायी फिर दिनांक 17.05.2021 को रात्री के समय हम लोग दो मोटर साइकिलो मे तीन- तीन लोग कबाड़ी के गोदाम मे आये जहाँ पर हमने कबाड़ी के चौकीदार को बन्धक बनाकर बगल के घर में ले जाकर डकैती डाली व घरवालो को तथा चौकीदार को एक अलग कमरे मे बन्दकर घर का सामान एवं नगदी को लूटपाट कर भाग निकले।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को नगद 2500 रु0 पुरस्कार की घोषणा व उप महानिरीक्षक गढ़वाल द्वारा भी नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी है।

error: Content is protected !!