जनपद हरिद्वार के सिडकुल स्थित फ़्रांस की कंपनी ‘सुएज वॉटर टेक्नॉलजी’ ने आज आर.एम. सिडकुल गणपती सिंह रावत की उपस्थिती मे जिलाधिकारी हरिद्वार सी. रविशंकर को मेडिकल ऑक्सिजन सिलिंडर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर गन ,मास्क , सेनीटाइजर व फ़ेस शील्ड सी.एस.आर. के मद से जनसेवा में भेट किए।

इस मौके पर कंपनी के प्लांटहैड राजेश टामक व  कंपनी के एच आर अभिषेक चौहान ने बताया की कंपनी सामाजिक दायित्व को हमेशा बढ़वा देती आ रही है। पिछले वर्ष से अभी तक, इस कोरोना काल मे कंपनी ने काफी सी.एस.आर.के द्वारा जनसेवा के कार्यों को किया है। इसी क्रम मे आज कंपनी ने 25 मेडिकल ऑक्सिजन सिलिंडर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर गन ,मास्क , सेनीटाइजर व फ़ेस शील्ड जिलाधिकारी हरिद्वार जनसेवा में भेट किए है।उन्होंने कहा की आगे भी कम्पनी आवश्यकताओ के अनुरूप ओर ऑक्सिजन सिलिंडर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर-गन, मास्क ,सेनीटइजर आदि प्रशासन को सहयोग के लिए देगी।

error: Content is protected !!