आर.एम. सिडकुल के प्रयासों से जिला प्रशासन को इंडस्ट्रीज का मिल रहा सहयोग

हरिद्वार/ देश भर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई सामाजिक संगठनों ने सरकार को अपना सहयोग प्रदान किया है।पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण से जंग जीतने के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ताओ ने अपना योगदान दिया है। इस क्रम में जनपद हरिद्वार के सिडकुल आर.एम. गणपति सिंह रावत के प्रयास से जिला प्रशासन हरिद्वार को सिडकुल की कंपनियों से कई तहर की मदद मिल रही है।आर.एम. सिडकुल ने बताया कि विप्रो कंपनी ने 200 ऑक्सीजन सिलेंडर देने का वादा किया था जिसमे से 50 ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को सौंप दिए गए है व बाकी के 150 सिलेंडर भी जल्द ही दे दिए जाएंगे। इस क्रम में रूड़की की असाही इण्डिया ग्लास लिमिटेड कंपनी से 40 लीटर वाली क्षमता के 18 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए है ओर ‘सुएज वॉटर टेक्नॉलजी कम्पनी की ओर 10 लीटर वाली क्षमता 25 सिलेंडर दिए गए है। उन्होंने बताया कि इस से पहले भी सात आठ कंपनियों के माध्यम से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए थे जिसमें से हमने 100 हरिद्वार ओर 100 नैनीताल प्रशासन को सौंप दिए है।

आर.एम. सिडकुल गणपति सिंह रावत ने बताया कि जो निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा हमे दिए जाते है हमारे द्वारा उसी आदेश का पालन किया जाता है।उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़े संक्रमण को देखते हुए हमारे द्वारा इंडस्ट्रीज से भी निवेदन किया जाता है ओर इंडस्ट्री के द्वारा भी कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर से जीतने के लिए बढ़ चढ़ कर भाग लिया जा रहा है।आर.एम. सिडकुल ने बताया कि कोविड की इस दूसरी लहर में सब से ज्यादा आवश्यकता हमें ऑक्सीजन की पड़ी है। इस क्रम में सिडकुल की कई कम्पनीयों ने सी.एस.आर. फंड से ऑक्सीजन सिलेंडर सैनिटाइजर व मास्क सहित अन्य चीजें भी दी गई है।

error: Content is protected !!