हरिद्वार।जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा बढते कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत राज्य सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्राई एज केंद्रों की स्थापना की गई है। जिसमें कोरोना पाजिटिव मरीज और उसके परिजनों को कैसे क्या करना है परामर्श दिया जाएगा। जिससे वह डाक्टर के उचित मार्गदर्शन में कोविड-19 से युद्ध लड सके।
उल्लेखनीय है कि कोरोना पाजिटिव होते ही स्वयं संक्रमित व्यक्ति और उसके परिवार वाले घबरा जाते हैं और अस्पतालों की तरफ रुख कर रहे हैं। जबकि अधिकांश मरीज घर पर ही उचित देखरेख और दवाई से स्वयं स्वस्थ हो रहे हैं। कोविड-19 मरीज अपने स्वास्थ्य सलाह एवं परामर्श हेतु ट्राईएज केंद्रों पर जा सकते हैं। जहां मौजूद चिकित्सक उचित परीक्षण करने के पश्चात मरीज को उचित चिकित्सीय परामर्श देंगे। जो मरीज घर पर ही रहकर ठीक हो सकते हैं या अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है तो वह भी परामर्श चिकित्सक द्वारा दिया जाएगा। ट्राईएज केंद्रों की मदद से अस्पतालों में अनावश्यक भर्ती को रोक सकते हैं। यदि मरीज को किसी प्रकार की भी शंका है कि वह घर पर रहना या अस्पताल में भर्ती होना कौन सा माध्यम उनके स्वास्थ्य के लिए उचित है, तो वह ट्राईएज केंद्रों पर उपस्थित चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं। चिकित्सा विभाग द्वारा जारी लिस्ट में जिले के सभी ट्राईएज केन्द्रो पर उपस्थित डक्टरों की जानकारी दी गई है।
जिसमें सीएचसी भगवानपुर में डा. मोनिका भिमानिया 9758659903, डा. पल्लवी 8390517578, डा. मयंक 8439296291, पीएचसी बुग्गावाला डा. रामकरण शाहू 760640181, सीएचसी खानपुर डा. सुषमा 83348२0971, सीएचसी लक्सर डा. राजीव 7895321665, एसडीएच रूडकी डा. एके मिश्रा 976216721, पीएचसी इमली खेडा डा. नितिशा कपूर 97622687, पीएचसी पनियाला डा. हूमरा 8267064110, सीएचसी नारसन डा. विवेक गर्ग 9674995999, शैलेष तिवारी 9999322161, डा. सलमान 9557452846, सीएचसी लण्ढौरा डा. अमित डाबरा 8937907113, डा. संतोष सिंह 9419153038, सीएचसी मंगलौर डा. भूपेन्द्र 734042227, डा. नरीज 886342282, पीएचसी ढण्डेरा डा. सविता 9897733232, मेला चिकित्सालय डा. अनमोल 750556921, सीएचसी ज्वालापुर डा. प्रियांक 989788366, डा. विकास 9997775173, डा. रूखसार 789721406, डा. नताशा 717966330 आदि से संपर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किये जा रहे है।