हरिद्वार /बढ़ते कोरोना संक्रमन के चलते लगाये गए लोकडाउन के चलते गरीब लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट आन खड़ा हुआ ।जिसके चलते लोगो को पेट की आग सताने लगी ऐसे में फायर स्टेशन मायापुर के द्वारा हरिद्वार नगर क्षेत्र में मिशन हौसला के तहत भोजन बनाकर पैकेटो के माध्यम से असहाय लोगो तक भोजन की व्यवस्था करके उन्हें रहत की साँस दी हें ।
इस मिशन में ऋषिकुल , शंकर आश्रम, प्रेम नगर आश्रम, सिंह द्वार, शंकराचार्य चौक, के समीप सडक किनारे एवं हाईवे के पुल के नीचे रह रहे गरीब असहाय लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये। भोजन प्राप्त कर उनके द्वारा सहृदय आभार व्यक्त किया गया, इस दौरान जिन लोगो के पास मास्क नही थे उन्हें मास्क भी वितरित किए गए।साथ ही उन्हें जागरूक भी किया गया के संक्रमन की इस महामारी से केसे अपने आप को बचा सकते हें ।