हरिद्वार /आज कांग्रेस नेता संजीव चौधरी ने राज्य के मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत जी को पत्र लिख कर माँग करी की कोरोना से अपनी जान गवाने वाले नागरिको के परिजनों को सरकार पाँच पाँच लाख रुपय अनुदान दे और यदि सरकारी कर्मचारी या प्राइवेट कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारी का जीवन कोरोना से चला गया है तो उनके आश्रितों में एक को सरकारी व कम्पनी मे नोकरी दे जहाँ सरकार क्रिकेट खेलने पर खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपय लूटा देती है वही आज सैंकड़ों हज़ारों परिवारों को बर्बाद होने से बचाने के लिए आर्थिक सहायता होनी ही चाहिए।
चौधरी ने कहा की उत्तराखंड प्रदेश की कोरोना ने बहुत बुरी हालत कर दी है अनेक परिवारो के मुखिया जिनके सहारे परिवार चल रहे थे और वो ही एक मात्र कमाने वाले थे वो कोरोना से मर गए अब ऐसे सैंकड़ों परिवार सड़कों पर आ गए है ऐसे में ग़रीबी में परिवार के लोग भूखे मर रहे है कुछ हालतवश ग़लत रास्ते पर भी जा सकते है ऐसे सभी परिवारों को फिर से जीवन शुरू करने के लिए सरकार पाँच पाँच लाख रुपय की आर्थिक सहायता करे आज अनेक परिवार को बस सरकार ही बचा सकती है उत्तराखंड के गाँव में कोरोना ने तबाही मचा दी है और वहाँ आय के साधन भी कम है ऐसे में अब सरकार को उन सभी परिवारो को सम्भालना है और साथ ही जो सरकारी कर्मचारी इस कोरोना के काल में चले गए उनके परिवार में से किसी एक को कम से कम सरकारी नोकरी दे जिससे वह परिवार फिर से अपना नया जीवन शुरू कर ले क्योंकि उनके मकान,गाड़ी व स्कूल फ़ीस अब वो परिवार कैसे चला पाएँगे और फ़ैक्ट्री मालिको को आदेश करे की वो भी अपने कर्मचारियों के आश्रितो में से एक को नोकरी ज़रूर दे चौधरी ने कहा की आज संकट के इस दोर में सरकार मुँह मोड़ कर नही बैठ सकती है नही तो जनता भी जवाब देने के लिए तैयार बैठी है ।

error: Content is protected !!